नई दिल्ली, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की कमान आज भारतीय सेना ने संभाल ली है। इस एयरपोर्ट को संवेदनशील स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। अयोध्या वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का संचालन रद्द कर दिया गया है। हिसार एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने तीन दिन तक अभ्यास किया था। आपात स्थिति में भारतीय सेना इस एयरपोर्ट का उपयोग करेगी। 14 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यह केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत विकसित किया है।अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंबाला कैंट स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। स्टेशन में बन...