नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद फैंस टीम की जीत की खुशी मनाने से ज्यादा यह देखने के लिए एक्साइटेड थे कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं या नहीं? दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत में IND vs PAK मैच को बॉयकॉट करने की बातें हो रही थी। सरकार के फैसले के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेल तो रही है, मगर वह पूरी तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रही है। 14 सितंबर को हुए मुकाबले में ना कप्तान सूर्यकुमार यादव और ना ही बाकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के हाथ मिलाया। पाकिस्तान ने इसका खूब मुद्दा बनाया। अब 21 नवंबर को जब भिड़ंत हुई तो भारतीय खिलाड़ियों के इरादे नहीं बदले और इस बार भी जीत के बाद किसी ने हैंडशेक नहीं किया। हालांकि बीच ग्राउंड में हार्दिक पांड्या जरूर हाथ मिलाते हुए नजर आए। यह भी...