दिल्ली, मई 12 -- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम शुरू होने के बाद पहली बार देश को संबोधित किया है.मोदी का कहना है कि आतंकियों ने सपनों में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला करेगा.प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि भारत के हमले में "100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मारा गया है".उन्होंने कहा, "आतंकियों ने भारत की बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, अब सेना की कार्रवाई ने आतंकियों को उजाड़ दिया"भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन पाकिस्तान ने उसका साथ देने की बजाय आतंकवादियों का साथ दिया.उन्होंने भारतीय रक्षा तंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को तिनके की तरह उड़ा दिया.22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत क...