संभल, अप्रैल 27 -- पतंजलि आरोग्य केन्द्र से शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। जिसमें लोगों ने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की और रोष व्यक्त किया। राज्य संवाद प्रभारी कुलदीप के ऐरन ने भारत सरकार से मांग की है कि आतंकवादी सेना की वर्दी में आए थे। सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि फौजी वर्दी किसी भी हाल में आसानी से आम लोगों के लिए उपलब्ध न होने पाए। पूर्व में भी आतंकवादियों द्वारा आर्मी की वर्दी पहनकर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यह सही वक्त है। योग शिक्षक संजय देओल ने कहा कि पाकिस्तान से बदला ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। कैंडल मार्च के दौरान किसी की आंखों में दिखाई दिया रोष तो क...