नई दिल्ली, मई 8 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की, जिसने उसकी नींद उड़ा दी है। हालांकि पड़ोसी देश के हुक्मरान अब युद्धविराम और तनाव करने जैसे बाते कर रहे हैं, लेकिन आतंकियों को शह देने वाले पाकिस्तान पर इतनी जल्दी भरोसा नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि भारत के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी हमले की स्थिति में सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान में टेंशन के बीच पंजाब के सीमावर्ती जिलों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर और गुरदासपुर में ब...