नई दिल्ली, मई 19 -- बीते सप्ताह इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों अब्दुल्ला फयाज और ताल्हा खान को NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी से पता चला है कि वे भारत में हमले की साजिशें रच रहे थे और इस्लामिक स्टेट के स्लीपर सेल के तौर पर ऐक्टिव थे। इन्हें मुंबई में अनायास ही नहीं धर दबोचा गया बल्कि इंडोनेशिया से प्रत्यर्पण के बाद इन्हें लाया गया था। इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया है। ये दोनों लोग महाराष्ट्र से ही इस्लामिक स्टेट के स्लीपर सेल के तौर पर ऐक्टिव थे और फिर इंडोनेशिया भाग गए थे। दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में इ्न्होंने पनाह ले रखी थी, लेकिन भारतीय एजेंसियों की सक्रियता से ये फंस गए। इसके अलावा इंडोनेशिया ने भी आतंकवाद से लड़ाई में साथ देने का वादा भ...