ज्ञान प्रकाश, मई 1 -- पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। वहीं डिफेंस कॉरिडोर सरोजनीनगर लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्‍ट्री तैयार है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रह्मोस फैक्टरी का उद्घाटन 11 मई को करेंगे। मिसाइल को डीआरडीओ और रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया कंपनी ने तैयार किया है। यह एशिया की 10 सबसे खतरनाक और मारक मिसाइलों में एक है। रक्षामंत्री सरोजनीनगर के डिफेंस कॉरिडोर में एक और आयुध फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। ब्रह्मोस पिछले 18 साल से सेवा में है। नेवी, एयरफोर्स और थल सेना के पास ब्रह्मोस की ताकत है। इसमें 200 से अधिक मिश्रधातु, एल्युमिनियम, टाइटेनियम, 23 तरह की रबड़, 50 से 60 तरह के लुब्रिकेंट सहित एक हजार से ज्यादा छोटे-बड़े पार्ट इस्तेमाल होते हैं। इनका...