नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान से तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर अचानक भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। वह अघोषित यात्रा पर भारत में हैं। उन्होंने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने पर केंद्रित थी। अलजुबेर की नई दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों के बाद और भी खराब हो गए हैं। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर के साथ अच्छी बैठक हुई।' उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।' भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के ब...