पटना, मई 9 -- भारत - पाक तनाव के बीच विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल पूरे राज्य में कराई जाएगी। सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी यह संख्या 2000 है। सिविल डिफेंस स्वयंसेवक में एनसीसी, एनएसए, स्काउट-गाइड, आपदा मित्र को भी जोड़ा जाएगा। आमलोग भी स्वेच्छा अनुसार इसमें जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है। मेडिकल इमेरजेंसी, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता, स्ट्रेचर, मानव संसाधन पर चर्चा की गई। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की जा रही है। सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईजीआईएमएस के लोग बैठक में शामिल रहे। आपात स्थिति के लिए बेड रिजर्व रखने को कहा...