शामली, मई 8 -- भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद तनाव पूर्ण हालात एवं युद्ध की आशंका को देखते हुए गांव गांव में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने के साथ ही गांव में सुरक्षा समितियों का गठित कर एक्टिव के निर्देश दिए है। साथ युद्ध से पूर्व बचाव एवं बाद के राहत कार्यों के बारे में ब्लैक आउट के प्रति लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी होने के तहत पाक से तनाव को देखते हुए युद्ध से जानमाल की सुरक्षा के उपाय जिला प्रशासन ने तेज कर दिए है। इसी के दृष्टिगत गुरूवार को जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा एवं सावधानी के संबंध में ग्राम पंचायत सचिवों को सीडीओ ने बैठक आयोजित कर जागरूक किया। गुरूवार को जनपद की सभी 230 ग्राम पंचायतों के सचिवों की विकास भवन स...