नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान से गुरुवार की शाम राजस्थान से लेकर कश्मीर और पंजाब में अचानक शुरू हुए ड्रोन हमलों के बाद यूपी में भी एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दोनों एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने हाई अलर्ट जारी किया है। यात्रियों की गहनता से जांच और यात्री बैगेज की जांच सहित सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए बनाये जाने वाले आगंतुक पास पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के क्यूआरटी दस्ते मे शामिल जवानो को पूरे परिसर में चक्रमण कर परिसर में आने जाने वाले संवेदनशील व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। यात्रियों को प...