नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। पाकिस्तान ने शनिवार तड़के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अफगानिस्तान में हवाई हमले किए, जिसमें तीन क्रिकेटर कई लोग मारे गए। पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बड़ा फैसला लिया है। अफगानिस्तान अगले महीने पाकिस्तान में आयोजित होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में नहीं खेलेगा। यह सीरीज 17 नवंबर से रावलपिंडी में आयोजित होने थी, जिसमें साउथ अफ्रीका को भी खेलना था। अफगानिस्तान के हटने के बाद ट्राई सीरीज के रद्द होने की संभावना है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...