नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- IND vs PAK Asia Cup Match: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 एशिया कप 2025 में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टॉस गंवा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने फैसला किया है। हालांकि, सूर्या टॉस हारने के बावजूद खुश हैं। दरअसल, भारतीय टीम पहले गेंदबाजी ही करना चाहता थी, जो उसे मिल गई। टॉस के बाद सूर्या ने कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे और इससे खुश हैं। हमने यहां सिर्फ एक पिच दूर खेला था, विकेट अच्छा था और रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर था। आज उमस भी है। उम्मीद है कि ओस पड़ेगी।'' बता दें कि आज (14 सितंबर) सूर्या का 35वां जन्मदिन है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा...