रांची, सितम्बर 6 -- अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर झारखंड लाए गए सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह ने एटीएस की पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मयंक ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और सिद्धू मुसेवाला समेत कई हत्याओं के आरोपी गोल्डी बरार की गतिविधियों से जुड़े राज भी उगले हैं। मयंक ने खुलासा किया है कि अनमोल गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की जेल में बंद है, जबकि गोल्डी अमेरिका में ही रह कर गिरोह चला रहा है। हालांकि उसने अपनी राहें लॉरेंस से अलग कर ली हैं। मयंक ने विदेशों से हथियार तस्करी कर भारत के आपराधिक गिरोहों को आपूर्ति करने वाले गैंग का भी खुलासा किया है। अमन साहू ने मयंक के जरिए ही लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा जैसे अपराधियों से संपर्क साधा था। हवाला के जरिए पैसों के लेनदेन से लेकर हथियार खरीद का काम मयंक देखता था। मयंक स...