बर्लिन, मई 23 -- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा है कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा। अपने जर्मन समकक्ष जोहान वेडफुल के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टिप्पणी में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा और इस संबंध में किसी भी तरफ कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री वर्तमान में अपनी तीन देशों की यूरोप यात्रा के तहत जर्मनी में हैं। उन्होंने कहा, ''मैं पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया था। मैं आपसे वह साझा करना चाहता हूं जो मैंने उस संदर्भ में जर्मनी के मंत्री वेडफुल को बताया। भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नह...