नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के संगठित नेटवर्क की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं। इस गिरोह का संचालन विदेश से हो रहा है। चीन और तुर्की में बने बेहद आधुनिक और खतरनाक पिस्टल पंजाब-जम्मू कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान दिल्ली तक भेज रहा था। जांच में सामने आया है कि हथियारों की खेप दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई, बम्बिहा, गोगी, हिमांशु भाऊ जैसे गैंगस्टरों तक पहुंचाई जानी थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जब्त हथियारों में शामिल (पीएक्स-5.7) मॉडल की पिस्टल का इस्तेमाल तुर्किए की स्पेशल फोर्सेज करती हैं। इससे संकेत मिलता है कि गिरोह के तार अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से जुड़े हैं। अबतक की जांच में इस गैंग का मुख्य संचालक अमेरिका में बैठा जसप्रीत उर्फ जस्सा बताया जा रहा ...