नई दिल्ली, जून 3 -- पाकिस्तान से अब जेल के कैदी भी नहीं संभल रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के कराची से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर कोई भी यही कहेगा कि ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है। दरअसल बीते सोमवार कराची की सेंट्रल जेल मलीर से लगभग 200 कैदी फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक यहां एक कम तीव्रता का भूकंप आने के बाद कैदियों ने मौके का फायदा उठाया और फरार हो गए। कराची की इस जेल को बच्चा जेल के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में कराची के इस इलाके में 24 घंटे के अंदर 3.2 से 3.6 तीव्रता के कम से कम 3 झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की वजह से जेल की दीवारों में दरारें पड़ गईं और दीवार कई जगह से ढह गई। इसके बाद कैदियों ने धक्का लगाना शुरू कर दिया। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भूकंप के दौरान सुरक्षा कारणों की वजह से 600 स...