नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- रविवार 21 दिसंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच में टीम इंडिया को 191 रनों से करारी हार का सामन करना पड़ा। इसके बाद टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और कोच ऋषिकेश कानिटकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्रदर्शन की बड़ी समीक्षा करने का फैसला किया है। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं। बोर्ड कुछ कड़े फैसले भी ले सकता है। बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला सोमवार (22 दिसंबर) शाम को एक ऑनलाइन एपेक्स काउंसिल मीटिंग में लिया। क्रिकबज के मुताबिक, इस मीटिंग में सदस्यों ने टूर्नामेंट में टीम के ओवरऑल प्रदर्शन पर चर्चा की और महसूस किया कि इसके रिव्यू की जरूरत है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट से जवाब मा...