हाथरस, मई 6 -- बादाम, मुनक्का, छुहारा, अंजीर के दामों में तेजी से होने लगी बढ़ोतरी लाहौर से आता सेंधा नमक, कपास का बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से आयात चश्मों में प्रयोग होने वाला आप्टिकल्स भी पाकिस्तान से भारत करता आयात कारोबारी बोले पहलगांव हमले के बाद से माल की आवाक हो रही है कम आवक बंद होने से दुकानदारों ने बढ़ा दिए रेट, व्यापार भी हो रहा है प्रभावित हिन्दुस्तान संवाद पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आयात व निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में ड्राईफ्रूट्स, सेंधा नमक, कपास, केमिकल व चश्मे में प्रयोग होने वाला आप्टिकल्स भारत आता है। लेकिन आयात रुकने से वस्तुओं की आवक ठप हो गई है। दिल्ली के रास्ते अब बाजार में सप्लाई नहीं हो रही है। सेंधा नमक पर पांच रुपये तो ड्राईफ्रूट्स पर 50 रुपये रेट बढ़ गए हैं...