कुशीनगर, मई 6 -- कुशीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या करने के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव है। भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी सामानों के आयात व निर्यात पर रोक लगा दी है। ऐसे में पाकिस्तान से आने वाले छुहारे, सेंधा नमक व सतावर के दाम बढने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल जिले में इनका स्टॉक भरपूर है, लिहाजा किसी प्रकार के दाम में बढोत्तरी नहीं हुई है। लंबे समय तक रोक जारी रही और तो भविष्य में स्टॉक खत्म होने पर दाम बढने की आशंका जताई गयी है। पाकिस्तान से भारत में मंडियों के माध्यम से किराना के प्रमुख सामानों में छुहारा, सेंधा नमक व सतावर आता है। ऐसे में दोनों देशों के बीच बढे तनाव तथा सामानों के आयात-निर्यात पर रोक लगने के कारण इनके दाम में बढोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है। फिर हाल कुशीनगर मे...