नई दिल्ली, मई 22 -- भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले तनाव में तुर्की ने इस्लामाबाद का खुलकर साथ दिया, जिसके बाद अब भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तुर्की को सुनाते हुए भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करने तथा दशकों से उसके द्वारा पोषित आतंकी तंत्र के विरुद्ध उचित कदम उठाने के लिए कहे। तुर्की के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने और दशकों से उसके द्वारा पोषित आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का आग्रह करेगा। संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं।" इसके अलावा, सेलेबी मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसको लेकर तुर्की दूतावास...