नई दिल्ली, मई 12 -- PM Modi: सोमवार को देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी भारत का स्पष्ट संदेश दे दिया है। कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता कराने की पेशकश करने वाले ट्रंप को पीएम मोदी ने साफ तौर पर यह कह दिया है पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर ही चर्चा होगी। पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए यह भी कहा है कि अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। पीएम मोदी ने कहा है कि व्यापार और आंतकवाद एक साथ नहीं चल सकते। बता दें कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं...