हरिद्वार, फरवरी 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 58 हिंदू श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर शदाणी घाट पर भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। इसके साथ ही हवन यज्ञ, पिंडदान और गंगा स्नान किया। इससे पूर्व सुबह हरकी पैड़ी पर अस्थियां विसर्जन करने के बाद गंगाजी का दुग्धाभिषेक किया। श्रद्धलुओं का जत्था मंगलवार को देवभूमि हरिद्वार पहुंचा। उत्तराखंड की पावन धरती पर कदम रखते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था और उत्साह की झलक साफ नजर आई। उत्तरी हरिद्वार में पहुंचने पर संत शदाणी देवस्थानम के मुख्य सेवादार अमर लाल शदाणी ने उनका भव्य स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...