नई दिल्ली, मई 16 -- दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। इसे देखते हुए राजधानी में ग्रैप एक के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया, जिसके कारण तत्काल कार्रवाई की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-1 को लागू कर दिया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है। बता दें, ग्रैप एक के तहत प्रतिबंध तब लागू होते हैं जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर पहुंच जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया था ...