नई दिल्ली, मई 13 -- भारतीय सेना ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को चारों खाने चित्त किया। पाक आर्मी अपने ही घर में मुंह की खा रही है। बलूचिस्तान प्रांत में वह सक्रिय उग्रवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) से बुरी तरह पिट रहा है। विद्रोहियों ने दावा किया है कि उसने 'ऑपरेशन हेरोफ' के तहत पाकिस्तानी सेना के 51 ठिकानों पर 71 हमले किए हैं। संगठन ने इसे दक्षिण एशिया में "नई व्यवस्था की शुरुआत" करार दिया है और खुद को क्षेत्र का एक "निर्णायक पक्ष" बताया है। साथ ही भारत समेत दुनिया से अपील की है कि पाकिस्तान को आतंकी संगठन घोषित किया जाए।कहां-कहां हुए हमले? BLA के मुताबिक, ये हमले केच, पंजगुर, मस्तुंग, क्वेटा और नुश्की जिलों में किए गए। हमलों में सैन्य काफिलों पर घात लगाकर हमला, आईईडी (बम) विस्फोट, इंटेलिजेंस सेंटरों और चौकियों पर धावा, टार...