संवाददाता, मई 26 -- यूपी के मेरठ में किठौर के मुंडाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढला में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों से परेशान होकर ग्राम प्रधान और उसके परिवार ने अब पलायन की चेतावनी दी है। इससे पूर्व ग्राम प्रधान सज्जो डीएम से मिलकर इस्तीफा सौंप देने की जानकारी दे चुकी हैं। प्रधान पक्ष का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद कोई करवाई नहीं की। आरोपी धमका रहे हैं। दबंगई से परेशान होकर ग्राम प्रधान पद से वे त्याग पत्र देकर गांव से पलायन की तैयारी कर रहे हैं। दरअसप, दो दिन पहले मुंडाली के कुढला निवासी अजहर ने रिपोर्ट दर्ज की थी गुरुवार रात लगभग नौ बजे वे, महबूब व मेहरबान के साथ अपने घर बैठे थे। तभी गांव के अकरम, रईसुद्दीन, फरजंद, बादशाह, मोबीस, कदीर, मौमीन, शौकीन, भुट्टो, इस्तेखार उर्फ गोलू, आसिफ, साहिल, है...