गढ़वा, अप्रैल 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में शुक्रवार को मथुरा बांध के पास एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया। सभा की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उक्त अवसर पर संगठन के आंचल उपाध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण देश की आंतरिक शांति पर निरंतर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा इस नृशंस घटना के विरोध में जिले के 500 गांवों में श्रद्धांजलि सभाओं और विरोध जुलूसों का आयोजन किया गया है। पतंज...