श्योपुर, मई 5 -- भारत ने रक्षा तकनीकी क्षेत्र एक और अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। देश में शनिवार को स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा। इससे सेना की निगरानी क्षमता बढ़ेगी। दुनिया में बहुत कम देशों के पास ऐसी जटिल प्रणाली है। मध्यप्रदेश के श्योपुर में इसका सफल परीक्षण किया गया है। यह देखने में ऐसा लगता है जैसे कोई सफेद कपड़ा आसमान में उड़ रहा हो, लेकिन चीन-पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों की नापाक हरकतों का 'पर्दाफाश' करने में सक्षम है। एयरशिप गुब्बारेनुमा होते हैं और पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत यानी समताप मंडल में उड़ते हैं। यह निगरानी उपकरणों से लैस होते हैं। हालांकि, यह गुब्बारों से अलग होते हैं क्योंकि इनमें इंजन भी होता है, जिससे इनकी दिशा बदली जा सके। निगरानी, संचार, मौसम विज्ञान और रक्षा उद्देश्यों के लिए इ...