हाथरस, मई 1 -- शोभायात्रा में शामिल युवाओं ने सड़क पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे,जल्द कार्रवाई करने की उठाई मांग हाथरस-सासनी: पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। बुधवार को सासनी में आयोजित परशुराम शोभायात्रा के दौरान भी लोगों का गुस्सा देखने मिला। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर प्रदर्शन कर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लोगों की जान चली गई। हमले के बाद से सरकार लगातार सख्त रूख अख्तियार कर रही है। लोग जल्द से जल्द आतंकवादियों व पाकिस्तान पर कार्रवाई चाहते है। जिससे कि हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि मिल सके। सीमा पर लगातार फोर्स बढ़ती ही जा रही है। लोग कयास लगा रहे...