नई दिल्ली, फरवरी 15 -- पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। इसी दौरान मैदान पर एक जानवर ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा। ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के दौरान मैदान पर एक काली बिल्ली पहुंच गई। इस दौरान ट्राई सीरीज का फाइनल भी रोकना पड़ गया। बाद में बिल्ली अपने आप ग्राउंड से बाहर चली गई और मैच कुछ मिनटों के बाद फिर से शुरू किया गया। अक्सर इस तरह की घटनाएं क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिल ही जाती हैं। कई बार कुत्ता तो कई बार सांप तो कई बार अन्य कोई जानवर मैदान पर आ जाता है। इसे सुरक्षा में चूक भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उनको मारना भी अपराध है। बेजुबान अक्सर मैच में खलल डालते हैं, लेकिन ये किसी के लिए भी नया नहीं है। काली बिल्ली का वीडियो खुद पाकिस्तान क्रिकेट बो...