नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि देश इस वक्त 'युद्ध की स्थिति' में है, और इस्लामाबाद के जिला न्यायिक परिसर के पास हुए ताजा 'आत्मघाती बम विस्फोट' को उन्होंने पूरे राष्ट्र के लिए 'चेतावनी' करार दिया। उन्होंने हमले की सीधी जिम्मेदारी अफगानिस्तान के शासकों पर डालते हुए कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहा 'युद्ध' अब डूरंड रेखा की सीमा तक सीमित नहीं रह गया है। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। आसिफ ने कहा कि इस तनावपूर्ण माहौल में काबुल के नेताओं के साथ कोई सफल बातचीत की उम्मीद करना बेकार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं। जो कोई यह मानता है कि पाकिस्तानी सेना क...