नई दिल्ली, अगस्त 3 -- पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी वजह से न केवल पाकिस्तान बल्कि पाकिस्तान में भी लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। दरअसल, बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने एक 7 साल के बलूच लड़के के खिलाफ आतंकवादी होने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है और इसे आतंकवाद रोधी कानूनों का घोर दुरुपयोग करार दिया है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्बत में हुई इस घटना ने पाकिस्तानी सरकार द्वारा बाल अधिकारों के प्रबंधन और कानूनी दायित्वों को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं। आयोग के मुताबिक इस सात साल के लड़के ऊपर केवल इसलिए आतंकवादी होने का आरोप लगाया गया है क्योंकि उसने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता गुलजार दोस्त का एक वीडियो यूट्यूब पर ...