नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दीपावली के पावन पर्व पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देशभर और विश्व के हिंदू समुदाय को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में इस त्योहार का जिक्र किया, साथ ही यह जोर देकर कहा कि हर नागरिक, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो, शांति और समानता के साथ जीवन जिएं। शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह संदेश साझा किया, लेकिन इससे यूजर्स का गुस्सा भड़क गया। पोस्ट वायरल होते ही ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई। कइयों ने तंज कसे, तो कुछ ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान में हिंदू बचे हैं क्या?शहबाज शरीफ का एक्स पोस्ट में क्या लिखा? शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिवाली के शुभ अवसर पर मैं पाकिस्तान और दुनिया भर के हमारे हिंदू समुदाय को अपनी हार्दिक बधाई और शुभक...