नई दिल्ली, मई 27 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर धरती हिली है। पाकिस्तान के पंजाब सूबे में मंगलवार शाम 7:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, फैसलाबाद डिविजन के झंग तहसील के करीब रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र 111 किलोमीटर की गहराई में था और लोकेशन 31.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.52 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले एक महीने के भीतर ये पाकिस्तान में तीसरा भूकंप था, जिससे लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। इससे पहले 12 मई को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 4.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (एनएसएमसी) के मुताबिक, उस भू...