नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- पाकिस्तान में सिंध के कोटरी में हिंदू लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। बागरी समुदाय के युवक को स्थानीय ढाबे पर खाना खाने के लिए पीटा गया। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान दोलत बागरी के रूप में हुई, जो दोपहर का भोजन करने के लिए सड़क किनारे के ढाबे पर गया था। जब ढाबे के मालिक और कई अन्य लोगों ने उसकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई। उन लोगों ने दोलत के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए, उसे बेरहमी से पीटा और उसकी जेब से 60 हजार रुपये लूट लिए। यह भी पढ़ें- न दाढ़ी बनाने के लिए रेजर, न शैंपू; पाक से बोरिया-बिस्तर समेट भाग रहीं कंपनियां दोलत बागरी ने दया की गुहार लगाई। इसके बावजूद, हमलावरों ने उसे वहां खाने के लिए आने पर बहुत मारा। हमले का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे देखकर लोग भड़क गए और न्याय क...