इस्लामाबाद, मई 1 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी भी सैन्य कार्रवाई भारत की तरफ से की जा सकती है। इस बीच पाकिस्तान में एक बड़ा सैन्य परिवर्तन हुआ है। अब तक आईएसआई के चीफ रहे लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना दिया गया है। यह पद 2022 से ही खाली था, जिसे आसिम मलिक को कमान देकर भरा गया है। यही नहीं लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक का कद इस कदर बढ़ गया है कि वह आईएसआई के चीफ भी बने रहेंगे और सुरक्षा के मामलों में भी उनका पूरा दखल रहेगा। इस लिहाज से उनका राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनना अहम है और इससे सेना की पकड़ पाकिस्तान पर और मजबूत होगी। पंजाबी मूल के आसिम मलिक के पिता गुलाम मोहम्मद मलिक भी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे थे। आसिम मलिक को लेकर पाकिस्त...