नई दिल्ली, मई 9 -- Dassault aviation share: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। भारत के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। पाकिस्तान में खौफ बढ़ाने के लिए भारत के राफेल विमान काफी हैं। इस बीच, राफेल विमान को बनाने वाली कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है।किस कंपनी के हैं शेयर राफेल को बनाने वाली कंपनी फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन है। चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में 66 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। आंकड़ों के अनुसार, पेरिस में सूचीबद्ध यह कंपनी 2025 में अब तक करीब 67 प्रतिशत बढ़कर 325 यूरो के पार पहुंच गई है। 31 दिसंबर 2024 को यह शेयर 195.90 यूरो पर बंद हुई थे।कंपनी के बारे में डसॉल्ट एविएशन एक फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी है। यह कंपनी सै...