नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- पाकिस्तान में 27वें संवैधानिक संशोधन को लेकर हंगामा मच गया है। विपक्षी दलों ने इसके विरोध में पूरे देश में प्रदर्शनों का ऐलान कर दिया है। विपक्ष का दावा है कि यह संशोधन संविधान की बुनियाद को कमजोर कर देगा। बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने सीनेट में 27वां संविधान संशोधन बिल पेश किया है, जिसमें सैन्य कमान व्यवस्था और संवैधानिक ढांचे में बड़े बदलाव सुझाए गए हैं। डॉन अखबार के मुताबिक, शनिवार को पेश इस विस्तृत बिल में जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेएससी) के चेयरमैन पद को खत्म करने और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (सीडीएफ) नामक नया पद बनाने का प्रस्ताव है। इससे सेना प्रमुख को पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर बना दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस संशोधन के जरिये पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की ताकत और ...