नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- रणवीर सिंह स्टारर मूवी धुरंधर पाकिस्तान में बैन है। हालांकि वहां लोग चोरी-चोरी यह फिल्म जमकर देख रहे हैं। अब बिलावल भुट्टो का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह किसी पार्टी में हैं और बैकग्राउंड में धुरंधर का याखी दूस दूस (फस्ला) गाना बज रहा है। इस क्लिप पर लोग लिख रहे हैं कि एक तरफ तो पाकिस्तान के लोग इसे नैशनल इंसल्ट बताकर मानहानी कि मुकदमा करने की बात कर रहे हैं, दूसरी ओर फिल्म से ऑब्सेस्ड भी हैं।कोर्ट में केस, इवेंट में गाना पाकिस्तान धुरंधर फिल्म का विरोध ये कहकर कर रहा है कि इसमें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं फिल्म और इसके गाने के लिए दीवानगी को छिपा भी नहीं पा रहे। एक वायरल क्लिप में पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो किसी फंक्शन में पहुंचे हैं। उनका स्वागत किया जाता है और Fa9la गा...