निज संवाददाता, नवम्बर 24 -- साइबर पुलिस की कार्रवाई में 19 नवंबर को गिरफ्तार हुए साइबर फ्रॉडों का तार पाकिस्तान से जुड़ा है। उनकी मोबाइल जांच में इसका खुलासा हुआ है। मोबाइल जांच के दौरान पुलिस को एक पाकिस्तान का मोबाइल नंबर मिला है। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल में एक पाकिस्तानी नंबर मिला है। इसकी जांच के लिए मोबाइल को एफएसएल भेजा जाएगा। वहीं अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौक पर छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉडों को नकदी, एटीएम, मोबाइल सहित गिरफ्तार किया था। साइबर फ्रॉड मामले में पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के घोडा सेमरा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ लड्डू कुमार व राहुल कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दि...