नई दिल्ली, जून 26 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बच्चे और सशस्त्र संघर्ष (Children and Armed Conflict- CAAC) विषय पर खुली बहस चल रही थी। इस दौरान पाकिस्तान ने भारत को घेरने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वथानेनी हरीश ने बुधवार को वैश्विक संघर्षों और आतंकी हमलों के बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिंता जताते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इन हालातों के सबसे अधिक बच्चे शिकार बनते हैं, जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों में खतरनाक वृद्धि देखी गई है। राजदूत हरीश ने कहा, "हमारा विश्व इन दिनों संघर्षों और आतंकी हमलों में तेज वृद्धि देख रहा है और दुर्भाग्य से इनके सबसे अधिक पीड़ित बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में बच्चों के खिलाफ गंभीर अपराधों में 25 प्रतिशत की वृद्धि...