इस्लामाबाद, मई 30 -- पाकिस्तान में शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह पिछले चार दिनों में पाकिस्तान में दर्ज किया गया तीसरा भूकंप है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार तड़के 01:37 बजे (आईएसटी) आया, जिसका केंद्र पाकिस्तान में 32.57 उत्तरी अक्षांश और 69.82 पूर्वी देशांतर पर 180 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान या जानमाल के हानि की तत्काल कोई खबर नहीं है। हालांकि, लगातार हो रहे इन भूकंपीय घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले, मंगलवार को फैसलाबाद डिवीजन में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र 111 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके अलावा, गुरुवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप पंजाब प्रांत के मुल्तान के पास आया था। पाकिस्तान में हाल के हफ्तों म...