नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान जाकर फंस गई है, ना तो उन्हें अपने बोर्ड से और ना ही किसी और से सपोर्ट मिल रहा है। दरअसल, मंगलवार 11 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद कई खिलाड़ियों ने घर लौटने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसमें 12 लोग मारे गए वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। इस घटना के बावजूद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को वहां सीरीज जारी रखने का निर्देश दिया। वहीं बोर्ड ने धमकी भी दी कि अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ उनके निर्देशों का पालन नहीं करता और वापस घर लौटता है तो उनके खिलाफ एक औपचारिक समीक्षा की जाएगी और एक उचित निर्णय लिया जाएगा। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को ऐसे में उम्मीद थी कि पूर्व खिलाड़ी उनके सपोर्ट में उतरेंगे, मगर पूर्व टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने भी दौरा जारी रखने को कहा।...