नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण टीम के साथ जा रही पुलिस पर सोमवार को हमला हुआ। इस दौरान, मुठभेड़ में एक उग्रवादी मार गिराया गया। खैबर पख्तूनख्वा आईजीपी ऑफिस के बयान के अनुसार, अज्ञात आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान के कलोशा क्षेत्र में आजम वरसक पुलिस स्टेशन के एसएचओ और पुलिस टीम पर हमला किया। एसएचओ और पुलिस टीम पोलियो ड्यूटी पर थी। लगभग 30 मिनट तक गोलीबारी हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया, जबकि बाकी भाग निकले। यह भी पढ़ें- सफेद धुआं करेगा नाम का खुलासा, कैसे चुना जाता है नया पोप; दिलचस्प है प्रक्रिया यह भी पढ़ें- कौन कार्डिनल अगला पोप बनने के दावेदार? संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानिए यह भी पढ़ें- चंद्रमा पर पानी की उत्पत्ति का रहस्य सुलझा, 65 साल पुरानी थ्योरी का मिला सबूत पुलिस अधिकारियों ने ह...