नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- पाकिस्तान नवंबर में अपनी पहली टी20 त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा, जिसमें अफगानिस्तान और श्रीलंका भी हिस्सा लेंगे। तीनों टीम एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष दो टीम 29 नवंबर को लाहौर में फाइनल खेलेंगी। तीनों टीम एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष दो टीम 29 नवंबर को लाहौर में फाइनल खेलेंगी। त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को रावलपिंडी में होगी जब पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। रावलपिंडी के लाहौर में भी सीरीज के मुकाबले होंगे। अफगानिस्तान पहली बार पाकिस्तान में टी20 मैच खेलेगा। 19 नवंबर को श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से रावलपिंडी में होगा, जबकि सीरीज के बाकी मैच, फ़ाइनल सहित, लाहौर में खेले जाएँगे। यह पाकिस्तान की हाल ही में हुई घोषणा के बाद हुआ है कि वे अक्टूबर-नवंबर में तीनों प्र...