इस्लामाबाद, अप्रैल 14 -- पाकिस्तान में बलूच विद्रोही संगठन का खौफ ऐसा पसरा है कि ट्रेनों का संचालन ही रात के समय बलूचिस्तान में बंद कर दिया गया है। रविवार की रात को कराची से क्वेटा के लिए रवाना हुई बोलान एक्सप्रेस ट्रेन को जैकबाबाद स्टेशन पर ही रोक लिया गया। इसकी वजह यह थी कि सुरक्षा को लेकर डर था। पिछले दिनों बलूच विद्रोहियों ने करीब 500 यात्रियों से भरी एक ट्रेन को ही अगवा कर लिया था। करीब 24 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बलूच विद्रोहियों ने इन लोगों को छोड़ा था और उससे पहले करीब 10 पंजाबियों को गोली मार दी थी। अब भी बलूचिस्तान में खौफ की स्थिति है और पाकिस्तान रेलवे यहां रात में ट्रेनें चलाने से बच रहा है। ऐसे ही रविवार रात को जब बोलान एक्सप्रेस जैकबाबाद पहुंची तो उसे रोक लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने सिंध प्रांत में आने वाले जैकबाबाद के स्टे...