नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जाता है। पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में हिंदी फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला। टॉप 10 लिस्ट (22 सितंबर से 28 सितंबर तक) में पांच फिल्में बॉलीवुड की हैं। इसमें पहले पर वो फिल्म है जो भारत में फ्लॉप हुई थी। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत की साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम है। नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में पहले नंबर पर सन ऑफ सरदार 2 है। यह फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और नीरू बाजवा जैसे सितारे नजर आए थे। सैयारा: लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत में इस साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सैयारा का नाम है। ये फिल्म भारत में एक बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म में अहान पांडे ने...