नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नवरात्रि का उत्सव भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान में नवरात्रि से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू प्रीतम देवरिया ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें लोग पारंपरिक कपड़ों में नवरात्रि के उत्सव में गरबा और डांडिया का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, धीरज नामक व्यक्ति ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कराची में इसी तरह का उत्साह देखने को मिला। इन वीडियो ने दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। कई लोगों ने इस बात की सराहना की कि एक मुस्लिम बहुल देश में हिंदू परंपराओं का उत्सव इतने उत्साह से मनाया जा रहा है। यह भी पढ़ें- 'हिंसा भड़की तो पुलिस ने बहुत सख्ती बरती', लेह का माहौल बिगड़ने पर भाजपा ने...