नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने संसद के लाइव प्रसारण वाले सत्र में कहा कि इस सप्ताह पाकिस्तान में हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों को अफगान नागरिकों ने अंजाम दिया, जिनमें से एक राजधानी इस्लामाबाद में हुआ। नकवी ने पुष्टि की कि दोनों हमलावर अफगानिस्तान से पाकिस्तान घुसे थे। इस बयान पर काबुल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नकवी मंगलवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत के बाहर हुए हमले के बाद बोल रहे थे, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस गश्ती वाहन के पास खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में 12 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए। गृह मंत्री ने बताया कि मंगलवार को जी-11 इलाके की अदालत के बाहर दोपहर 12:39 बजे (स्थानीय समय) हमलावर ने पुलिस वाहन के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, ...