नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश के कारण पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में बाढ़ आ गई है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। रविवार रात को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से अब तक लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, 26 जून से 31 अगस्त तक पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 854 हो गई है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, 9 की मौत; दिल्ली-NCR तक हिली धरती पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस हफ्ते पंजाब प्रांत से 10 ...